पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली

 रोहतक जिले के गांव गुढ़ान निवासी प्रदीप हत्याकांड में वांछित बदमाश सुरेंद्र लोहारी व पुलिस के बीच रात करीब एक बजे मुठभेड़ हो गई।
 
ciram news

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News Desk,  rohtak, Written By: Bhoodev Bhagalia, रोहतक  :देर रात कलानौर पुलिस की एक टीम एएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि कलानौर-बसाना रोड़ पर खेतों में बने एक कोठरे में गुढ़ान निवासी प्रदीप हत्याकांड में वांछित कुख्यात बदमाश किसी के इंतजार में खड़ा है।

सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों तरफ से कोठरे को घेर लिया। बदमाश को चेताया कि पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया है, वह आत्मसमर्पण कर दे।  रोहतक जिले के गांव गुढ़ान निवासी प्रदीप हत्याकांड में वांछित बदमाश सुरेंद्र लोहारी व पुलिस के बीच रात करीब एक बजे मुठभेड़ हो गई।

कुख्यात बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे एक थानेदार को छाती में गोली लगी, लेकिन थानेदार द्वारा बुलेट फ्रूप जाकेट पहनने के चलते उसकी जान बच गई। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार व कारतुस भी बरामद किया है। 


इसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी, जिससे एक गोली एएसआई अमित के सीने में लगी, लेकिन बुलेट फ्रूप जाकेट पहने होने के कारण थानेदार की जान बच गई। पुलिस ने भी कई राउंड जवाबी फायरिंग की और एक गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर गया, जिसे पुलिस टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया और उससे अवैध हथियार छीन लिया।

पुलिस ने उसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है आरोपी के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है और पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Published By: Bhoodev Bhagalia

From Around the web