उचाना से दुष्यंत चौटाला लड़ेंगे चुनाव, 19 उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

Haryana News : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
 
haryana-assembly-elections

Photo Credit: facbook

Haryana News : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 15 सीटों पर जननायक जनता पार्टी (JJP) और 4 सीटों पर आजाद समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।


JJP-ASP की पहली लिस्ट जारी


जेजेपी और आजाद समाज पार्टी (ASP) के गठबंधन के उम्मीदवारों यह पहली लिस्ट है। पहली लिस्ट में 15 जननायक जनता पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं। उनमें उचाना, दादरी, जुलाना, रादौर और नलवा विधानसभा सीटें भी शामिल हैं।

जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट


उचाना - दुष्यंत चौटाला
डबवाली - दिग्विजय चौटाला
जुलाना - अमरजीत ढांडा
दादरी - राजदीप फौगाट
गोहाना - कुलदीप मलिक
बावल - रामेश्वर दयाल
मुलाना - डॉ रविंद्र धीन
रादौर - राजकुमार बुबका
गुहला - कृष्ण बाजीगर
जींद - इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
नलवा - विरेंद्र चौधरी
तोशाम - राजेश भारद्वाज
बेरी - सुनील दुजाना सरपंच
अटेली - आयुषी अभिमन्यु राव
होडल - सतवीर तंवर 
आजाद समाज पार्टी ने उतारे 4 उम्मीदवार


आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अभी 4 उम्मीदवार उतारे हैं। एएसपी ने सढौरा, जगाधरी, सोहना और पलवल विधानसभा सीट से उम्मीदवारों को उतारा है।

आजाद समाज पार्टी (ASP) के उम्मीदवार
सढौरा - सोहेल
जगाधरी - डॉ अशोक कश्यप
सोहना - विनेश गुर्जर
पलवल - हरिता बैंसला
हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 8 अक्टूबर को चुनावी परिणाम सामने आएंगे। हरियाणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे आएंगे।

From Around the web