हरियाणा सरकार ने सभी फसलों की खरीद MSP करने के लिया निर्णय, जानें

चंडीगढ़। हरियाणा के किसानों के हितों में एतिहासिक कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने सभी फसलों की खरीद एमएसपी पर करने का निर्णय लिया है।
 
cm

चंडीगढ़। हरियाणा के किसानों के हितों में एतिहासिक कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने सभी फसलों की खरीद एमएसपी पर करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में अब 10 फसलें नामतः रागी, सोयाबीन, कालातिल (नाइजरसीड), कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा और मूंग (समर) की एमएसपी पर खरीद की जाएगी।


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इन फसलों की एमएसपी पर खरीद करने का सारा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने 4 अगस्त को ही थानेसर विधानसभा में आयोजित जनसभा में उक्त घोषणा की थी।

From Around the web