Haryana news : चौपटा के पास बड़ा सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

haryana news : चौपटा क्षेत्र के गांव माखोसरानी से डिंग मंडी रोड पर गांव माखोसरानी के पास वरूवाली नहर पुल के पास मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया।
 
Haryana news

Photo Credit:

haryana news : चौपटा क्षेत्र के गांव माखोसरानी से डिंग मंडी रोड पर गांव माखोसरानी के पास वरूवाली नहर पुल के पास मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गयाा। यहां पर पिकअप ने सामने से आ रहे बाइक के टक्कर मार दी। इससे दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक को गंभीर हालत में सिरसा के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। 

मंगलवार शाम को करीब चार बजे सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार वरूवाली नहर के समीप अचानक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार गांव नरलेखड़ा निवासी 19 वर्षीय अजीत पुत्र कृष्ण, 21 वर्षीय  रमेश पुत्र बलराज जबकि गुरप्रीत के गंभीर चोट लगी। राहगिरों ने तुरंत घायलों को चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दखिल करवाया गया। जहां से तीनों को सिरसा नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया।   
 

From Around the web