Haryana News : अब 12 दिन में मिल जायेगी NOC

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर, 2024 तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 502 लाभार्थियों को 410.46 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई है, जिसमें 36.62 लाख रुपये की सब्सिडी भी शामिल है। 
 
 
haryana news

Photo Credit: DPR Haryana

Jagruk Youth News Desk, Chandigarh , उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक  यश गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार ने उद्योगों के लिए आवश्यक एनओसी की औसत मंजूरी के समय को घटाकर सिर्फ 12 दिन करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है और धीरे -धीरे हरियाणा राज्य ष्ईज ऑफ डूइंग बिजनेसष् के तहत एक मॉडल के रूप में पहचान बना रहा है।

502 लाभार्थियों को 410.46 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई 

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर, 2024 तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 502 लाभार्थियों को 410.46 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई है, जिसमें 36.62 लाख रुपये की सब्सिडी भी शामिल है। 
 

From Around the web