Haryana News : पंचकूला में पलटी स्कूल बस, लोगों ने शीशे तोड़कर बच्चे निकाले बाहर

Haryana News: पंचकूला : हादसा पंचकूला के बरवाला के पास में हुआ।  हरियाणा के पंचकूला में एक स्कूल बस खेतों में पलट गई। जिसमें कुछ बच्चे घायल हुए हैं।
 
school-bus

Haryana News: पंचकूला : हादसा पंचकूला के बरवाला के पास में हुआ।  हरियाणा के पंचकूला में एक स्कूल बस खेतों में पलट गई। जिसमें कुछ बच्चे घायल हुए हैं। बस पलटते ही इसमें सवार बच्चों में चीखपुकार मच गई। आस पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। 


जानकारी के अनुसार हादसा पंचकूला के बरवाला के पास में हुआ। गुरुवार सुबह सतलुज पब्लिक स्कूल की बस गांव कणोली से गांव खंगेसरा की ओर जा रही थी। बस में पांच बच्चे सवार थे। सभी बच्चे पंचकूला के गांव बरवाला से स्कूल में आयोजित 15 अगस्त के कार्यक्रम में जा रहे थे। 


बस को गांव गढ़ी कोटाहा के निवासी ड्राइवर मनीष कुमार बस चला रहा था। तभी अचानक बस बेकाबू होकर रोड किनारे खेत में पलट गई। हादसे में एक बच्चे को चोट आई है, हालांकि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे के समय वहां पर तेज बारिश भी हो रही थी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। 

वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा। इस दौरान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

From Around the web