Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड, जानें मौसम का ताजा Update

Haryana Weather: भिवानी, बहादुरगढ़, जींद, रोहतक, कैथल, पानीपत, गुरुग्राम, सोनीपत में एक्यूआई 300 पार हैं। इनमें सबसे अधिक एक्यूआई 394 जींद का रहा। वहीं देश में एक्यूआई 300 पार वाले शहरों की संख्या 18 हो गई है। इनमें दिल्ली एक्यूआई 417 के साथ सबसे प्रदूषित शहर है।

 
IMD Latest Weather Update

Photo Credit: IMD Latest Weather Update

Jagruk Youth News Desk, Chandigarh, Written By: Dushyant Rajput, : करनाल का भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर अब भी चिंता बना है। प्रदेश में आठ शहर ऐसे हैं जो देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं। इन सभी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ज्यादा रहा।

जींद की हवा सबसे खराब

भिवानी, बहादुरगढ़, जींद, रोहतक, कैथल, पानीपत, गुरुग्राम, सोनीपत में एक्यूआई 300 पार हैं। इनमें सबसे अधिक एक्यूआई 394 जींद का रहा। वहीं देश में एक्यूआई 300 पार वाले शहरों की संख्या 18 हो गई है। इनमें दिल्ली एक्यूआई 417 के साथ सबसे प्रदूषित शहर है।

22 के बाद फिर लौटेगा कोहरा

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में 12 से 16 नवंबर तक स्माग की स्थिति बनी। इसका मुख्य कारण लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ रहे। इनके आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव उत्तर व उत्तर पश्चिमी हवाएं से पुरवाई होने के कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी थी। इससे धूल तथा अन्य प्रदूषक तत्व निचले वातावरण में संघनित हो गए। इससे स्माग बना और दिन-रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब रविवार से इसमें राहत मिलेगी। लेकिन 22 नवंबर रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव संभावित है।

Published By: Dushyant Rajput
 

From Around the web