फरादीबाद के मनीष नरवाल ने पैरालंपिक में किया कमाल, जीता सिल्वर

फरीदाबाद : भारत की झोली में तीसरा मेडल आ चुका है। फरीदाबाद निवासी पैरालंपिक शूटर मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
 
manish-narwal


फरीदाबाद : भारत की झोली में तीसरा मेडल आ चुका है। फरीदाबाद निवासी पैरालंपिक शूटर मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इससे पहले मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड पर कब्जा किया था।

बता दें कि 22 साल के मनीष नरवाल शुरुआत में फुटबॉलर बनना चाहते थे, लेकिन दिव्यांगता की चुनौतियां थी, मगर ये चुनौतियां मनीष को एथलीट बनने के इरादे को डिगा नहीं सकीं। मनीष ने पिता और सहयोगियों की सलाह पर 2016 में शूटिंग में करियर बनाने का फैसला किया। नरवाल ने हरियाणा के फरीदाबाद में शूटिंग करनी शुरू की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा।


नरवाल कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल कर चुके हैं। मनीष नरवाल के शिरवाल मेडल जीतने पर उसके माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मनीष ने आज देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है। हालांकि उन्हें गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन आगे और भी बहुत मौके मिलेंगे और मनीष और भी अच्छा करेगा।

From Around the web