पंचकूला में बेसहारा गौवंश मुक्त प्रदेश बनाने के लिये अभियान का किया शुभारंभ

बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान का शुभारंभ करते हुए पंचकूला में आयोजित गौसेवा सम्मेलन में गौवंश संरक्षण और गौशालाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक बड़ी घोषणाएं की।
 
cm haryana

Photo Credit:

पंचकूला  : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को बेसहारा गौवंश मुक्त प्रदेश बनाने के लिए बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान का शुभारंभ करते हुए पंचकूला में आयोजित गौसेवा सम्मेलन में गौवंश संरक्षण और गौशालाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक बड़ी घोषणाएं की।


उन्होंने प्रति गाय ₹4 प्रतिदिन के हिसाब से सभी गौशालाओं को चारे के लिए अनुदान राशि को एक अगस्त 2024 से पांच गुना करके प्रति गाय ₹20 प्रतिदिन करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने नंदी के लिए ₹25 प्रतिदिन और बछड़ा/बछड़ी के लिए ₹10 प्रतिदिन चारा अनुदान की घोषणा भी की।


उन्होंने बेसहारा गाय/बछड़ा/बछड़ी पकड़कर अपनी गौशाला में लाने के लिए ₹600 प्रति गाय और ₹800 प्रति नन्दी की दर से नगद भुगतान की भी घोषणा की। ऐसे पकड़े गए बेसहारा पशुओं में से बछड़ा/बछड़ी के लिए ₹20, गाय के लिए ₹30 तथा नन्दी के लिए ₹40 प्रतिदिन चारा के लिए अनुदान दिया जाएगा।

From Around the web