special train : रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन के संचालन को मिली हरी झंडी, जानें

special train : रेवाड़ी। हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है।
 
 garibrath express train

Photo Credit: jynews

special train : रेवाड़ी। हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है।भारतीय रेलवे  ने त्यौहारी सीजन पर अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए मदार- रोहतक- मदार और रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है।

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09639, मदार- रोहतक स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक मदार से प्रतिदिन साढ़े 4 बजे रवाना होकर 12रू50 बजे रोहतक पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09640, रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक रोहतक से प्रतिदिन 01रू20 बजे रवाना होकर 10रू35 बजे मदार पहुंचेगी। बीच रास्ते यह ट्रेन किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर व अबोहर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

 कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09637, रेवाडी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 1 सितंबर, 7 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 15 सितंबर, 16 सितंबर, 18 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर, 28 सितंबर और 29 सितंबर को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11रू40 बजे रवाना होकर 2रू40 बजे रींगस पहुंचेगी।

 
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 1 सितंबर, 7 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 15 सितंबर, 16 सितंबर, 18 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर, 28 सितंबर ओर 29 सितंबर को (12 ट्रिप) रींगस से 3 बजे रवाना होकर 6रू20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
 

From Around the web