बाइक तिरंगा यात्रा में युवाओं ने लगाएं भारत माता के जयकारे

रोहतक। चौपटा क्षेत्र में आजादी पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई।
 
tiranga-yatra

Photo Credit: facbook

रोहतक। चौपटा क्षेत्र में आजादी पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान युवाओं न भारत माता के जयकारे लगाए। इससे पहले रैली को चौपटा थाना प्रभारी राजाराम व कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने रवाना किया। बाइक तिरंगा यात्रा चौपटा के मैन चौक से होते हुए जमाल तक विभिन्न गांवों से होकर गुजरी। 

इस दौरान जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल ने कहा कि आज हम शहीदों की बदौलत ही आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं। हमारे ऊपर जो शहीदों का कर्ज है, उसे हम कभी भी नहीं चुका सकते हैं। इस आजादी पर्व के मौके पर शहीदों को हम नमन करते हैं।

इस अवसर पर विधानसभा संयोजक राजेंद्र माखोसरानी, मंडल अंध्यक्ष सतबीर बैनीवाल, योगेश शर्मा, रणवीर बैनीवाल, निक्कूराम फौजी, प्रेमसुख, अनिल पूनिया, रंजीत बाना जी, वेदपाल सिवर, सेठ बंशीलाल बैनीवाल, ओमप्रकाश कासनिया, बलराज बाना, अनिल आर्य मौजूद रहे। 

From Around the web