Weight loss : मोटापे से छुटकाराप पाने के लिये पिये मेथी की चाय

Weight loss : नई दिल्ली। मोटापे की वजह से न केवल लोगों की बॉडी फिगर खराब हो जाती है बल्कि लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है।
 
Weight loss

Weight loss : नई दिल्ली। मोटापे की वजह से न केवल लोगों की बॉडी फिगर खराब हो जाती है बल्कि लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। अगर आपको भी अपने थुलथुले शरीर की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है तो आपको मेथी की चाय को पीना शुरू कर देना चाहिए। मेथी की चाय को पीकर आप अपने शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी से छुटकारा पा सकते हैं।


Weight loss : वेट लॉस जर्नी को बनाएं आसान


औषधीय गुणों से भरपूर मेथी की चाय आपके मेटाबॉलिज्म को काफी हद तक बूस्ट कर सकती है। अगर आप वाकई में अपने बढ़ते हुए वेट पर काबू पाना चाहते हैं तो एक्सरसाइज के साथ-साथ मेथी की चाय भी पीने लग जाएं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको सुबह-सुबह खाली पेट मेथी की चाय का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा मेथी की चाय डायबिटीज के खतरे को भी कम कर सकती है। कुल मिलाकर मेथी की चाय आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती है।

Weight loss : कैसे बनाएं मेथी की चाय?


मेथी की चाय बनाने के लिए सबसे पहले मेथी के दानों को मिक्सर में डालिए और फिर इन्हें पीसकर एक बारीक पाउडर बना लीजिए। अब एक पैन में पानी डालकर इसे अच्छी तरह से बॉइल कर लीजिए। इस पानी में एक स्पून मेथी पाउडर एड कर लें। अब आपको इस पानी को तब तक बॉइल करना है, जब तक इसमें से खुशबू न आने लगे। इसके बाद गैस बंद करके इस चाय को एक कप में छान लीजिए। मेथी की चाय के टेस्ट को बढ़ाने के लिए आप इसमें शहद, नींबू का रस और तुलसी की पत्तियों को मिला सकते हैं।

Weight loss :पौष्टिक तत्वों से भरपूर चाय


मेथी की चाय में सोडियम, विटामिन ए, जिंक, विटामिन बी, फॉस्फोरस, विटामिन सी, फॉलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम और प्रोटीन जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

From Around the web