चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी की ये भविष्यवाणी हुई पूरी जिसे कहा था लिखकर रख लो
जयपुर। हर पांच साल में सरकार बदलने का राजस्थान का तीन दशक पुराना रिवाज एक बार फिर कायम रहा। राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से हटाकर 5 साल के लिए कमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सौंप दी है। भाजपा को प्रचंड जीत मिली है और जादूगरजाों अशोक गहलोत के सारे दांव बेकार गए। चुनाव नतीजे के बाद पीएम मोदी की एक भविष्यवाणी की भी खूब चर्चा हो रही है, जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि यह गलत नहीं होगा और लोग लिखकर रख लें।
क्या थी PM पीएम मोदी की भविष्यवाणी
चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने अशोक गहलोत को लेकर भविष्यवाणी की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि अशोक गहलोत फिर कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा था गहलोत इस चुनाव के बाद तो मुख्यमंत्री नहीं ही बनेंगे आगे कभी भी इस पद पर नहीं बैठेंगे। फिलहाल पीएम मोदी की यह भविष्यवाणी सच साबित हो गई है। हालांकि, फिर कभी बनेंगे या नहीं, यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 2028 तक संभव है कि कांग्रेस नए नेतृत्व को आगे बढ़ाए क्योंकि गहलोत अब उम्रदराज भी हो चुके हैं।
PM पीएम ने कहा था- लिखकर रख लो
22 नवंबर को पीएम मोदी ने राजस्थान के डूंगरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए यह भविष्यावाणी की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि मावजी महाराज की भूमि से जो भविष्यवाणी की जाती है वह कभी गलत नहीं होती। पीएम मोदी ने कहा था, श्यह मावजी के तपस्या की भूमि है। यहां की भविष्यवाणी 100 फीसदी सच होती है। मैं उन्हें प्रणाम करते हुए एक भविष्यवाणी की हिम्मत करना चाहता हूं। राजस्थान के लोग लिखकर रख लें, अब राजस्थान में फिर कभी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी।