Agra News : कॉल आई आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी सुनते ही मां की चली गई जान

महिला के पास साइबर आपराधियों ने कॉल करके कहा कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। अपराधियों ने धमकी देते हुए 1 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर वह तुरंत पैसे नहीं दिए गए तो इसका वीडियो वायरल कर देंगे और तो और पुलिस केस भी होगा, बेटी को जेल भी जाना पड़ेगा।
 
Agra Cyber Fraud  4 october 2024

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News ,  4 october 2024, Agra News,  Cyber Fraud : आगरा उत्तर प्रदेश से सामने आया है यहां एक महिला को कॉल आई कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। ये मां बर्दाश्त नहीं कर पाई और कुछ देर में उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। घर में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई।

महिला के पास साइबर आपराधियों ने कॉल करके कहा कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। अपराधियों ने धमकी देते हुए 1 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर वह तुरंत पैसे नहीं दिए गए तो इसका वीडियो वायरल कर देंगे और तो और पुलिस केस भी होगा, बेटी को जेल भी जाना पड़ेगा। इससे परेशान तो होगी ही लेकिन बदनामी भी खूब होगी। यह सुनकर मां को गहरा सदमा लगा। घर में लगे सीसीटीवी में महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद लोगों भागते देखा जा सकता है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद कई लोग उसके घर पहुंचे और तुरंत अस्पताल ले जाते दिखाई दे रहे हैं। घर के अन्य सदस्य भी महिला के घर पहुंचे और संभालने की कोशिश करने लगे। बताया गया कि महिला को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि महिला एक शिक्षिका थी और वह पढ़ाती थी। मृतक मालती शर्मा के बेटे दिव्यांशु ने बताया कि ​कॉल सुनकर मां परेशान हो गई थीं, मैंने पूछा तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया। बस इतना कहा कि किसी को पैसे भेजने हैं। बार-बार पूछने पर मां ने बताया कि बहन को पुलिस ने पकड़ लिया है, वह घबराई हुई थीं और उनकी सांस फूल रही थी। दिव्यांशु ने बताया कि जब मैंने कॉल वाले नंबर को देखा तो पता चला कि एक भारत का है और एक पाकिस्तान का है। इससे मुझे शक हुआ और बहन से बात की और मां को समझाया कि कुछ नहीं हुआ है।



इस घटना के बाद अचनाक मालती शर्मा की हालत बिगड़ने लगी, उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बेटे दिव्यांशु ने कहा कि फेक कॉल की वजह से मां को सदमा लगा और उनकी मौत हो गई। दिव्यांशु ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। आगरा पुलिस की मानें तो साइबर थाना एवं थाना जगदीशपुरा पुलिस को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

Written By Sunil Singh

यह भी पढ़ें- 

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

From Around the web