दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब

CPCB सीपीसीबी के आकडों के अनुसार राजधानी के कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई 400 का अंक पार कर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। रोहिणी में एक्यूआई का स्तर 404, न्यू मोतीबाग में 409, बवाना में 411, विवेक विहार में 400 और पंजाबी बाग में 398 रिकार्ड किया गया।

 
Aaj Ka Mausam

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By: Bhoodev Bhagalia, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हवा का स्तर बेहद खराब बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-सीपीसीबी के अनुसार आज सुबह राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक तीन सौ 61 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान रात और सुबह के सयम धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की आशंका है।

सीपीसीबी के आकडों के अनुसार राजधानी के कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई 400 का अंक पार कर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। रोहिणी में एक्यूआई का स्तर 404, न्यू मोतीबाग में 409, बवाना में 411, विवेक विहार में 400 और पंजाबी बाग में 398 रिकार्ड किया गया।

इन राज्यों में बारिश होने का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 नवंबर तक केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी में बारिश होने का ‘ऑरेंज’ अलर्ट दिया हुआ है। केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। पुडुचेरी के माहे, यनम, कराईकल में भी बारिश होने का अलर्ट है। इसके अलावा कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी बादल बरस सकते हैं।

मौसम विभाग ने तूफान हवाओं और खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को केरल-लक्षद्वीप तट पर मछली पकड़ने के लिए जाने नहीं देने की सलाह दी है। 9-10 और 11 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल में भारी बारिश हो सकती है। 12-13 और 14 नवंबर को तमिलनाडु, केरल, माहे, पुदुचेरी, कराईकल में भारी बारिश होने के आसार हैं। इन राज्यों में बारिश का असर पूरे देश में देखने को मिल सकता है।

Published By: Bhoodev Bhagalia

From Around the web