अमेठी हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर

Amethi News : यूपी के अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। इस दौरान वह घायल हो गया।
 
Amethi Murder Accused  5 oct 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News,  5 october 2024 Amethi News : यूपी के अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। इस दौरान वह घायल हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी तभी उसने पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की। तब पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र की है। यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा को नोएडा के जेवर टोल प्लाजा से अरेस्ट किया था।

 अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार, पत्नी पूनम, बेटी दृष्टि और एक साल की सुनी की गुरुवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद को गोली मारने की कोशिश भी की। हत्या के समय आरोपी इतने गुस्से में था कि उसे जो दिखा उसको गोली मारी।

मृतक परिवार ने एक महीने पहले हत्या के आरोपी चंदन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसमें कहा गया था कि अगर उनके साथ कुछ अनहोनी होती है तो इसके लिए वह जिम्मेदार होगा। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के अनुसार सुनील मुल रूप से रायबरेली जिले के रहने वाले थे। वह अमेठी के पन्हौना में एक सरकारी स्कूल में तैनात थे। बता दें कि सुनील की पत्नी पूनम 18 अगस्त को रायबरेली में चंदन वर्मा के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट 1989 के तहत छेड़छाड़ और एफआईआर दर्ज करवाई थी।


स्टेट्स में लिखा 5 लोग मरने जा रहे
बता दें कि गिरफ्तारी से पहले आरोपी चंदन वर्मा के व्हाट्सऐप स्टेट्स ने सभी को चौंका दिया। चंदन में स्टेट्स में लिखा थ कि 5 लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द आपको दिखाऊंगा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद भी सुसाइड करना चाहता था। इसलिए उसने 5 लोगों की हत्या की बात स्टेट्स पर लिखी।

Edited By  Bhoodev Bhagalia

यह भी पढ़ें- 

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

Samsung Galaxy M55s 5G सस्ते में लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला धांसू फोन

From Around the web