अमरोहा: घर में सो रहे 7 लोगों में 5 की मौत, दो की हालत गंभीर, जानें पूरा मामला

अमरोहा: घर में सो रहे 7 लोगों में 5 की मौत, दो की हालत गंभीर, जानें पूरा मामला
 
Amroha news

Photo Credit: Jynews


अमरोहा:  घर में सो रहे 7 लोगों में से 5 की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार अंगीठी जलाकर सोया था, जिसके चलते दम घुटने से यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. 


घटना थाना सैद नगली के गांव अल्लीपुर भूड़ की है. पूरा परिवार रात को खाना खाकर सोया था. मोहल्ले वालों ने जब शाम तक किसी को घर से बाहर निकलते नहीं देखा तो गेट तोड़कर अंदर गए.

जहां बच्चों सहित पांच लोगों मृत पाए गए. जबकि दो की सांसें चल रही थी, लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक थी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि परिवार ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जलाकर सोया था. 

धुआं भर जाने के कारण दम घुटने से मौत हो गई. मामले की जानकारी होते ही मौके पर सीओ समेत पुलिस बल पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

From Around the web