Amroha News : टीएलएम प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाग

Amroha,अमरोहा। मण्डल स्तरीय TLM  प्रदर्शनी का अयोजन  राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अमरोहा में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  निधि गुप्ता जी की गरिमा मई उपस्थित में किया गया ।
 
amroha dm

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News,  28 September 2024 , Amroha,अमरोहा। मण्डल स्तरीय TLM  प्रदर्शनी का अयोजन  राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अमरोहा में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  निधि गुप्ता जी की गरिमा मई उपस्थित में किया गया । टी०एल०एम० प्रदर्शनी में मण्डल के जनपद मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, सम्भल, अमरोहा से हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र विषयों के जनपद स्तर से चयनित सर्वश्रेष्ठ टी०एल०एम० बनाने वाले 43 शिक्षकों/ शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

मण्डल स्तरीय टी०एल०एम० प्रदर्शनी का विधिवत शुभारम्भ, निधि गुप्ता वत्स, जिलाधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी  मनोज कुमार द्विवेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मण्डल मुरादाबाद, वी०पी० सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा एवं अतिथियों ने फीता काट कर, ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर  राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो  की मनमोहक प्रस्तुति दी।

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने टी०एल०एम० प्रदर्शनी में सुसज्जित टी०एल०एम० का बहुत गहनता से अवलोकन कर मार्गदर्शन किया। टी०एल०एम० प्रदर्शनी समारोह को सम्बोधित करते हुऐ जिलाधिकारी  ने कहा की शिक्षक क्षिशिकाओं ने बहुत मेहनत से टी०एल०एम० बनाये हैं। इसका लाभ छात्र-छात्राओं कक्षा शिक्षण के माध्यम से मिलना चाहिए। उनहोने कहा की वर्तमान परिपेक्ष्य के दृष्टिगत कक्षा शिक्षण में भी परिवर्तन आना चाहिए। आज हम ऐ०आई० और गूगल जैसे ऑनलाईन प्लटफार्म की दुनिया में है लेकिन ये सब शिक्षक की भूमिका नहीं ले सकते।

अश्वनी कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की इस प्रदर्शनी की टी०एल०एम० का लाभ अन्तिम बच्चे तक मिलना चाहिए। शिक्षण कौशल के टी०एल०एम० को अपने तक सिमित न रखकर विभिन्न सोशल मिडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाये जिससे सभी बच्चे लाभान्वित हो सकें।  मनोज कुमार द्विवेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि आप द्वारा बनाया टी०एल०एम० मण्डल स्तर पर प्रदर्शित हो रहे हैं। प्रदर्शनी जैसे प्लेटफार्म हमें नवाचार सृजनात्मक एवं रचानात्मक कार्य करने को प्रेरित करते हैं।  वी०पी० सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा ने अतिथियों एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि जो शिक्षक इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहें हैं वे निश्चित ही अपने विद्यालय में बेहतर करते होंगें। छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन प्लेटफार्म यथा दीक्षा ऐप. स्विफ्ट चैट पैप, मॉब आदि पोर्टल का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया जाये।

Edited By  Bhoodev Bhagalia 

यह भी पढ़ें- 

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

Samsung Galaxy M55s 5G सस्ते में लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला धांसू फोन

aaj ki raat आइटम सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

From Around the web