Amroha News : मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता की ली शपथ
Amroha ग्राम पंचायत डिडौली ,ब्लॉक् जोया में भारतवर्ष के मानचित्र के स्वरूप में लगभग 8000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मानव श्रृंखला बनाई गई
Sep 28, 2024, 22:09 IST
Jagruk Youth News, 28 September 2024 , Amroha अमरोहा। जनपद अमरोहा में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत DNS कॉलेज, डिडौली, अमरोहा के सहयोग से जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसौदिया सहायक विकास अधिकारी जोया DNS कालेज के प्रबंधक अध्यापक स्टाफ गण की उपस्थिति में ग्राम पंचायत डिडौली ,ब्लॉक् जोया में भारतवर्ष के मानचित्र के स्वरूप में लगभग 8000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मानव श्रृंखला बनाई गई ,
स्वच्छता शपथ कराई गई तथा स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड जोया DNS कॉलेज के प्रबंधक अध्यापक स्टाफ गण तथा बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
Edited By Bhoodev Bhagalia