Amroha News : लक्की रील बनाकर बना था यूट्यूबर, अपनी मेहनत से बनाया आलीशान मकान ली लक्जरी कार

Amroha News, June 11, 2024, Babbu alias Tariq Khan, father of YouTuber Lucky, who lost his life in the accident, came to live in Gajraula 15 years ago along with his family. He continued to support his family by distributing LPG cylinders to homes, but could not earn good money.

 
amroha-4-youtubers

Amroha News , 11 june 2024, हादसे में जान गंवाने वाले यूट्यूबर लक्की के पिता बब्बू उर्फ तारिक खां परिवार सहित 15 साल पूर्व गजरौला में आकर रहने लगे। वह घरों में रसोई गैस सिलिंडर वितरित कर परिवार का गुजारा करते रहे, लेकिन अच्छा पैसा नहीं कमा सके। इस बीच उनका छोटा बेटा 17 वर्षीय लक्की यूट्यूबर बन गया। वह लोगों का मनोरंजन करने वाली रील बनाकर यूट्यूब पर डालता था। जिससे उसके फालोअर की संख्या में लगातार इजाफा हुआ। वह दो लाख से ऊपर पहुंच गई। जिसने उसे मालामाल कर दिया। उसका कारोबार अच्छा होने लगा तो बड़ा भाई भी यूट्यूबर हो गया। दोनों ने अच्छी कमाई कर गजरौला में आलीशान मकान बनाया। लक्जरी कार खरीद ली। साथियों को जोड़ कर पूरा ग्रुप बना लिया।

 

रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव टांडा कोठी का निवासी था लक्की

 

अपने तीन दोस्तों के साथ हादसे में जान गंवाने वाला यूट्यूबर लक्की मूलरूप से रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव टांडा कोठी का रहने वाला था। 15 साल पूर्व उसके पिता बब्बू उर्फ तारिक खां गजरौला के सुल्तान नगर मोहल्ले में आकर बस गए थे। रविवार की रात हादसे में मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। रात में ही परिजन अपने गांव और पोस्टमार्टम कराने निकल गए थे। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका शव गांव ले जाया गया। जहां पर दफीना किया गया।

रविवार की रात को हुआ था हादसा

रविवार की रात हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में गजरौला-हसनपुर मार्ग पर मनौटा पुल पर भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में यू्ट्यूबर लक्की, सलमान, शाहनवाज, शाहरुख की मौत हो गई। लक्की नवादा रोड़ पर सुल्तान नगर मोहल्ले में रहता था, जबकि उसके बाकी तीनों दोस्त अल्लीपुर भूड़ के मछली मंडी के रहने वाले थे। हादसे की खबर सुनते ही मोहल्ले के लोग और उनके रिश्तेदार, परिचित गम में डूब गए।

रात में ही रिश्तेदार गम में शरीक होने के लिए गजरौला पहुंचने लगे। सबसे पहले मोहल्ले में शाहनवाज का शव आया। उसे देखते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया। लोग इस कदर गम में डूबे कि किसी घर में चूल्हा तक नहीं जला। मोहल्ले से एक साथ तीन जनाजे उठे तो मोहल्ले की गलियां भी गमगीन हो गईं।


इनपुट-भूदेव भगलिया

From Around the web