Bharat Band Live Updates: भारत बंद में जानें अभी तक का स्टेट्स बैंक, ट्रेन और रोडवेज का क्या है असर
Bharat Band Live Updates: SC-ST एससी-एसटी आरक्षण में कोटे में कोटा के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का ऐलान किया है। बहुजन समाज पार्टी, एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान, महाराष्ट्र के नेता प्रकाश अंबेडकर, राजस्थान के समाजसेवी संगठनों ने खास तौर पर भारत बंद का ऐलान किया है। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि बंद के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। बता दें कि बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि सुबह 6 से रात 8 बजे तक घर से बाहर न निकलें।
Bharat Band Live Updates: बिहार में परीक्षार्थी परेशान
आज सिपाही भर्ती परीक्षा है। इस बीच भारत बंद होने से परीक्षार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जहानाबाद में बंद समर्थकों ने पटना गया मुख्य सड़क मार्ग नेशनल हाइवे 83 को जाम कर दिया है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंद के चलते परीक्षार्थी पैदल ही परीक्षा केंद्रों पर जा रहे हैं।
Bharat Band Live Updates: राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश
भारत बंद को देखते हुए राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। प्रशासन ने कानून व्यवस्था को देखते हुए अवकाश का फैसला लिया है।