परिजनों को दुल्हन ने खाना में खिलाया नशीला पदार्थ, कर दिया ऐसा कांड जिसे सुनकर हर कोई रहे गया हैरान

गोंडा। सप्ताह भर पहले हुई शादी के बाद ही दुल्हन ससुरालीजनों के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर नगदी व जेवर लेकर फरार हो गई। परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ने पर बेहोशी की हालत में सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।
 
Dulha-dulhan

Photo Credit: jynews

गोंडा। सप्ताह भर पहले हुई शादी के बाद ही दुल्हन ससुरालीजनों के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर नगदी व जेवर लेकर फरार हो गई। परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ने पर बेहोशी की हालत में सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।

मामला यूपी के गोंडा जिले थाना क्षेत्र के बैदौरा के पांडे पुरवा का है। यहां के रहने वाले जयसिंह नारायण पांडे के पुत्र ननके पांडे की शादी लखीमपुर जिले के गोला गोकरननाथ की रहने वाली एक लड़की से 17 दिसंबर को पृथ्वीनाथ मंदिर में हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद गुरुवार को बहू के घर की दो महिलाएं भी आई थीं। शुक्रवार की रात ननके पांडे के घर सभी के लिए खाना बना था। आरोप है कि खाने में नव विवाहिता ने कोई नशीला पदार्थ मिलाकर ससुराल वालों को खिला दिया। 

खाना खाने के एक घंटे बाद बिगड़ने लगी तबीयत 

परिजनों ने बताया कि खाना खाने के करीब एक घंटे के बाद ननके पांडे की मां सोना देवी (45), मुस्कान (14), शिवांशु (10), गौरी (12 ) तथा पल्लवी 13 की हालत गंभीर हो गई। कुछ देर बाद सभी बेहोश हो गए। घर के लोग परिजनों के इलाज के लिए भाग- दौड़ करने लगे कि इस बीच नवविवाहिता घर में रखा 20 हजार रुपए नगद, 35 हजार रुपये कीमत के जेवर, हजारों रुपए कीमत की 20 साड़ियां और चार एंड्राइड मोबाइल लेकर फरार हो गई। दुल्हन के साथ ही शुक्रवार को घर आईं दोनों महिलाएं भी रफूचक्कर हो गईं। शादी के एक सप्ताह बाद ही हुई इस घटना से परिजन सहित आसपास के लोग दंग रह गए। 

हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा पांच लोगों को बेहोशी की हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। अधीक्षक डॉक्टर जीएम चिश्ती ने बताया कि सभी की हालत संतोष जनक है। इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में नवविवाहिता , उसके घर आईं दो महिला साथियों के साथ ही शादी कराने वाले बिचौलिए के विरुद्ध स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है। खरगूपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा, नई-नवेली दुल्हन द्वारा नकदी व जेवर लेकर फरार हो जाने के मामले की जानकारी मिली है। शिकायत की गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच - पड़ताल कर रही है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

From Around the web