Budget 2024 : बजट में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, पांच नई योजनाएं होगी शुरू

Budget 2024 : निर्मला सीतारमण का लगातार यह सातवां बजट है। इस आर्थिक सर्वेक्षण में म‍िड‍िल क्‍लास, रोजगार, गरीबों, मह‍िलाओं, युवाओं और अन्‍नदाताओं पर विशेष ध्यान रखा गया। वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए 15000 डीबीटी योजना पेश की।
 
Budget 2024

Photo Credit:

Budget 2024 : निर्मला सीतारमण का लगातार यह सातवां बजट है। इस आर्थिक सर्वेक्षण में म‍िड‍िल क्‍लास, रोजगार, गरीबों, मह‍िलाओं, युवाओं और अन्‍नदाताओं पर विशेष ध्यान रखा गया। वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए 15000 डीबीटी योजना पेश की।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए सरकार का खजाना खोल दिया। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में 4.1 करोड़ युवाओं पर ध्यान केंद्रित रहेगा, इसके लिए 5 योजनाएं शुरू की जाएंगी। मोदी सरकार इन पांच योजनाओं पर 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस बजट में रोजगार, कौशल विकास, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर फोकस रहेगा।

Budget 2024 : 4.1 करोड़ युवाओं पर फोकस

वित्त मंत्री ने बजट में कहा कि हमें 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस साल हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

Budget 2024 : छात्राओं को एजुकेशन लोन पर मिलेगी छूट

केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया गया है। घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए

From Around the web