Cyber Fraud Alert:आपके जियो नंबर पर $92 कोड वाली कॉल्स आये तो हो जाये सावधान

Cyber Fraud Alert:  रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जियो ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेज +92 कोड से आने वालीं कॉल्स और मैसेजेज को लेकर सावधान रहने को कहा है।
 
Cyber Fraud Alert

Cyber Fraud Alert :  रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जियो ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेज +92 कोड से आने वालीं कॉल्स और मैसेजेज को लेकर सावधान रहने को कहा है।

Cyber Fraud Alert:  तुरंत सूचना 1930 पर दें


जियो का कहना है कि +92 कोड से अगर कोई कॉल या मैसेज आए तो पिक करने से पहले सोच लें। अगर आपको इस कोड से फोन या मैसेज आ रहे हैं तो तुरंत इसकी सूचना 1930 पर दें। वहीं, cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करवाएं। जियो ने कहा कि विदेशों में बैठे साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। जो लोगों को पुलिस अधिकारी, बैंक कर्मी आदि बनकर फोन करते हैं। ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केरल में भी लोगों को वर्चुअल गिरफ्तारी के नाम पर डराया गया। नकली सीबीआई अधिकारी बनकर ठगों ने कई ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया।


मशहूर संगीत निर्देशक जेरी अमल देव के साथ भी ऐसे ठगी की कोशिश की गई थी। देव के पास फोन आया था। जिनको सामने वाले शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। एक मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी की कोशिश की गई थी। ठग ने उनको 170000 रुपये अपने खाते में डालने को कहा। देव जब अपने बैंक में पैसे निकलवाने के लिए पहुंचे तो पता लगा कि फेक कॉल कर उनको ठगने की कोशिश की गई थी। जिसके बाद उनके पैसे बच गए।



Cyber Fraud Alert:  वर्चुअल गिरफ्तारी के मामलों में तेजी


जेरी का कहना था कि समय रहते घोटाले का पता लग गया। नहीं तो पछताना पड़ता। हाल ही में ऐसे मामलों में तेजी आई है। लोगों को गिरफ्तारी का डर दिखाकर वसूली की जाती है। जिसको देखते हुए अब जियो ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। केरल में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

From Around the web