Devara Collection: देवरा को देखने के लिये लगी लोगों की भीड़, जानें कितनी हुई कमाई

Devara Box Office Collection Day 1: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा‘ पर टिकी हुई थीं। दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तांडव मचा दिया है।
 
Devara Box Office Collection

Jagruk Youth News,  28 September 2024 , Devara Box Office Collection Day 1: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा‘ पर टिकी हुई थीं। दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तांडव मचा दिया है। जाहिर है कि RRR के बाद से फैंस एनटीआर की सोलो रिलीज का इंतजार कर रहे थे।

करीब 6 साल बाद जूनियर एनटीआर अपनी सोलो फिल्म ‘देवरा’ लेकर आए हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही कमाल कर दिया है। आलम ये रहा है कि इसने पहले ही दिन ओपनिंग डे पर ‘स्त्री 2’ को पानी पिला दिया। आइए जानते हैं कि ‘देवरा’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

ओपनिंग डे पर मचा तहलका
बता दें कि जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ के जरिए सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर ने अपना साउथ में डेब्यू किया है। इस फिल्म में जहां जाह्नवी एनटीआर के अपोजिट नजर आई हैं, तो वहीं सैफ ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है।

फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग में जो आंकड़े सामने आए थे, उससे ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर तहलका मचा देगी। अब जब फिल्म रिलीज हुई तो इसकी आंधी में ‘स्त्री 2’, ‘युध्रा’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ जैसी कई फिल्में उड़ गईं।


पहले दिन कितना रहा कलेक्शन
फिल्म ‘देवरा’ की रिलीज के पहले ही दिन इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 77 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस हिसाब से हिंदी भाषा में इसने 7 करोड़, कन्नड़ भाषा में 0.3 करोड़, तमिल भाषा में 0.8 करोड़ और मलयालम में 0.3 करोड़ की कमाई की है।

RRR के बाद पहली सोलो फिल्म
बता दें कि जूनियर एनटीआर इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ में नजर आए थे। इस फिल्म की बात करें तो इसने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि ‘देवरा’ भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है।

इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब सबकी नजरें फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हुई है। बता दें कि इतनी धांसू कमाई करने वाली ये फिल्म जाह्नवी कपूर के करियर की पहली फिल्म है। इससे पहले उनकी किसी भी फिल्म ने ऐसी धांसू कमाई नहीं की थी।

Edited By  Bhoodev Bhagalia 

यह भी पढ़ें- 

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

Samsung Galaxy M55s 5G सस्ते में लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला धांसू फोन

aaj ki raat आइटम सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

From Around the web