Digvijay dam : बड़ा हादसा, ढह गया बांध, पानी में डूब गए कई गांव
Digvijay dam collapse in Umaria News, मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बरसात का दौर चल रहा है।
Updated: Aug 24, 2024, 21:02 IST

Photo Credit:
Digvijay dam collapse in Umaria News, मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बरसात का दौर चल रहा है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है जिससे कई दिक्कतें भी उत्पन्न हुई हैं। कई जगहों पर नदी नालों में उफान आने से यातायात बाधित हो गया है। इधर एक बड़ा हादसा भी हुआ है। लगातार और तेज बारिश के कारण एक बांध ढह गया जिससे कई गांव पानी में डूब गए।
इधर बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत गृह का जोहिला बांध भी लबालब हो गया। इसके सभी 6 गेट खोलने पड़े। गेट खोलने के बाद जोहिला नदी में आए उफ़ान से डिंडोरी मार्ग बंद हो गया है। इससे सोन नदी में भी जलस्तर काफी बढ़ गया है।
लगातार तेज वर्षा के कारण उमरिया के करकेली क्षेत्र में तीन मकान गिर गए। मानपुर में एक मकान गिरा जबकि पाली में भी दो मकान गिरे हैं।