Amroha में किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर कर की हत्या
Jagruk Youth News, 30 September 2024, Amroha जनपद के गजरौला थानाक्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास एक किसान को गोली मार दी। घायल अव्यवस्था में छोड़कर आरोपी भाग गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं वारदात के बाद भाग रहा एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
वारदात गजरौला के एफसीआई गोदम के पास की है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के चकनवाला का निवासी किसान की आज दोपहर को गोली मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद भाग रहा एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।
आरोपी ने पुछताछ में शिवाला कला बिजनौर का पता बताया है। वारदात के बाद मौके पर परिजनों में कोहराम मच गया। किसान का शव पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वारदात प्रॉपर्टी को लेकर की गई है।
खबर अपडेट की जारी है।
Written By Sunil Kumar