कड़ाके की ठंड से बचने के लिये जलाई अंगीठी, छह लोगों की मौत
नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए अंगीठी का सहारा ले रहे हैं। लेकिन यहीं अंगीठी उनकी मौत की वजह भी बन रही है। अंगीठी जलाकर सोने की वजह से 2 अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत हुई है।
बाहरी दिल्ली के अलीपुर में अंगीठी जलाकर सो रहे 4 लोगों की मौत हुई है। यहां पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत हुई है। ये लोग रात को अंगीठी जलाकर सो रहे थे। सुबह पड़ोसियों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सभी की अंगीठी की वजह से मौत हुई है।
दिल्ली के अलीपुर में अतिरिक्त डीसीपी (बाहरी उत्तर) बी भरत रेड्डी ने बताया, प्रारंभिक जांच के अनुसार, अंगीठी (कोयला भट्टी) का धुआं उनके कमरे में भर जाने के बाद एक ही परिवार के दो बच्चों सहित चार लोगों की संदिग्ध रूप से दम घुटने से मौत हो गई। यहां 2 वयस्कों और 2 बच्चों की मौत हो गई है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, अंगीठी के नमूने एकत्र किए गए हैं। संदेह है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। हर पहलू से जांच चल रही है।
इंद्रपुरी में भी 2 लोगों की मौत
पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी में भी अंगीठी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है। सी 68 ऊषा इंस्टीट्यूट के पास ये हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान 22 साल के अभिषेक और 54 साल के सोम बहादुर के रूप में हुई है। दोनो अंगीठी जलाकर कमरे में सोए हुए थे।
(रिपोर्ट-एजेंसी)