पहले पत्नी फिर 3 बच्चों को मारी गोली, वारदात की ये वजह आई सामने

आरोपी ने ⁠अपनी पत्नी और अपने तीन बच्चों को गोली मार दी, जिसके चलते चारों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजेंद्र फरार हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

 
वाराणसी में मृतकों के फाइल फोटो।

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, amreli , Nov 05, 2024, Written By: Sunil Singh:  वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में चार लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. आरोपी ने अपनी पत्नी सहित तीन बच्चों की निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या की घटना भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र की है, जहां राजेंदर गुप्ता नाम के शख्स ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

आरोपी ने ⁠अपनी पत्नी और अपने तीन बच्चों को गोली मार दी, जिसके चलते चारों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजेंद्र फरार हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच साल भर से विवाद चल रहा था. पति राजेंद्र गुप्ता और पत्नी नीतू गुप्ता विवाद की वजह से अलग-अलग रहते थे. मंगलवार की सुबह राजेंद्र गुप्ता की मां ने जब दरवाजा खटखटाया और दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोसियों को बुलाया. उसके बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई. मरने वालों में 25 साल का बेटा, 15 और 16 वर्ष की दो बेटियां हैं. इसके अलावा नीतू गुप्ता की उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है. इस दर्दनाक घटना की वजह प्रथम दृष्टिया पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.


डीसीपी काशी जोंन गौरव बांसवाल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजेंद्र गुप्ता फरार है, उसके गिरफ्तारी के लिए कई टीम लगाई गई है. धर-पकड़ की कोशिश जारी है. चार लोगों की हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है.


खबर अपडेट की जा रही है।

Published By: Sunil Singh

From Around the web