लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर हुए हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की स्टडी कर रहे थे। सभी की पहचान हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के शवों को नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे सुबह 3 बजकर 43 मिनट पर कंट्रोल रुम में हादसे की जानकारी मिली।
 
Lucknow-Agra Expressway Accident

Photo Credit: news 24

Kannauj Road Accident:  कन्नौज में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। ये सभी लोग लखनऊ से लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की तेज गति से आ रही स्कार्पियो डिवाइडर तोड़कर हाईवे के दूसरी ओर पलट गई। इस दौरान पीछे से तेज स्पीड से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि सभी की मौत हो गई।


 सभी छात्र सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की स्टडी कर रहे थे। सभी की पहचान हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के शवों को नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे सुबह 3 बजकर 43 मिनट पर कंट्रोल रुम में हादसे की जानकारी मिली। शुरुआती जांच के अनुसार ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हो गया।


हादसे में संतोष कुमार पुत्र जीत नारायण निवासी राजपुरा भाग 3 न्यू कैंपस रिम्स सैफई, अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल तेरा मल मोतीपुर कन्नौज, अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार, निवासी कमला नगर, आगरा, नरदेव पुत्र राम लखन नवाबगंज बरेली की मौत हो गई। जबकि एक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में स्कार्पियो सवार एक युवक जयवीर सिंह निवासी मुरादाबाद घायल हो गया।

From Around the web