यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस से टकराई कार, आग लगने से 5 लोग जिंदा जले
Updated: Feb 12, 2024, 12:38 IST
Photo Credit: jynews
मथुरा : महावन क्षेत्र की सीमा के भीतर यमुना एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट कार बस से टकरा गई। टक्कर के साथ ही बस के डीजल टैंक में आग लग गई। कार सवार पांच व्यक्तियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग में जलकर कार के अंदर ही पांच व्यक्तियों की मौत हो गई।
घटनास्थल पर डीएम और एसएसपी पहुंचे हैं। मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। डबल डेकर बस में करीब 50 यात्री सवार थे। दुर्घटना में घायल हुए कुछ यात्रियों को इलाज के लिए भेजा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद बस और कार धू-धू कर जलने लगे। बताया जा रहा है कि बस यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन कार सवार लोगों को मौका नहीं मिला। कार के अंदर ही वो जिंदा जल गए।