हादसे में दूल्हे सहित 4 लोग की मौत, मची चीख पुकार

कानपुर :  एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब अपनी ही शादी के मौके पर एक युवक अपनी बड़ी बहन और अन्य रिश्तेदारों को लेने के लिए गया था. इस सड़क हादसे में दूल्हे समेत उसकी बड़ी बहन और अन्य दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने फिलहाल सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
 
up news

कानपुर :  एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब अपनी ही शादी के मौके पर एक युवक अपनी बड़ी बहन और अन्य रिश्तेदारों को लेने के लिए गया था. इस सड़क हादसे में दूल्हे समेत उसकी बड़ी बहन और अन्य दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने फिलहाल सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.


हादसे में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के गजनेर के भैथाना गांव का है, जहां के रहने वाले जय सिंह की 28 नवंबर को शादी थी. इसकी वजह से घर में खुशियों का माहौल था. जय सिंह अपनी बड़ी बहन को लेने के लिए औरैया के विधूना गया हुआ था. यहां से उसने गाड़ी में बड़ी बहन प्रिया सेंगर और बच्चों को साथ लिया. इसके अलावा बहन के परिवार के अन्य रिश्तेदारों को भी बिठाया गया. गाड़ी में ड्राइवर समेत कुल 9 लोग बैठे हुए थे जिनमें 5 बच्चे शामिल और बुजुर्ग महिला शामिल थी.

बुधवार रात को ये सभी गाड़ी से जब वापस लौट रहे थे तभी रायपुर रोड पर ह्रदयपुर गांव के पास कार एक पेड़ से टकरा गई. इस सड़क हादसे में जयसिंह, बहन प्रिया, बुजुर्ग महिला रन्नो देवी और एक अन्य बच्ची प्रिया की दर्दनाक मौत हो गई. इनके अलावा 8 साल का एक मासूम गंभीर बताया जा रहा है जिसमें जिला हॉस्पिटल से रेफर किया गया है. वहीं अन्य 4 घायलों का जिल हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.

इस दर्दनाक हादसे की वजह से जहां एक ओर घर में खुशियों के ढोल बज रहे थे वहीं पूरे परिवार में मातम छा गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों के लिए इलाज के लिए रेफर किया. इस दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है.

From Around the web