अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप की जीत से इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली, जबकि न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार और भारत के वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट हुई है। 

 
Gold Price 07 nov 2024

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News Desk, New Delhi,  Written By: Bhoodev Bhagalia,  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 150 रुपए की गिरावट के साथ 81,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। कमज़ोर मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, चांदी की कीमतें 96,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली, जबकि न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार और भारत के वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट हुई है। 

विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप की जीत के बाद डॉलर इंडेक्स में उछाल के कारण गोल्ड और सिल्वर में यह गिरावट आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 7 नवंबर को फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में अपेक्षाकृत कम यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है, जिससे गोल्ड की कीमतों पर दबाव बढ़ रहा है।


MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज गिरावट


भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना लगभग 1500 रुपए की गिरावट के साथ 77,054 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमत में भी 3,277 रुपए की गिरावट के साथ 91,371 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोने की कीमतें 2.12% गिरकर 2,691.50 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी की कीमतें 3.71% गिरकर 31.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस विशेषज्ञ जतिन त्रिवेदी के अनुसार, अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ट्रंप के आर्थिक एजेंडा और व्यापार नीतियों के चलते डॉलर मजबूत हो रहा है, जिससे गोल्ड की कीमत पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। भारत के वायदा बाजार में सोने की कीमत 1,850 रुपए से अधिक गिर चुकी है, जबकि चांदी में 3,800 रुपए की गिरावट आई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की जीत के साथ ही प्रॉफिट बुकिंग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित दरों में कटौती की कमी के कारण सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। साल के अंत तक सोने के दाम एमसीएक्स पर 73,000 से 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकते हैं, जिससे आने वाले महीनों में निवेशकों को कीमतों में और कमी देखने को मिल सकती है।

Published By: Bhoodev Bhagalia

From Around the web