संभल में अवैध तरीके से बनाए मकान, प्रशासन ने कराए खाली, बेघर हो गए 80 परिवार

हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में अधिकारियों और एसपी की मौजूदगी में पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची है तथा मकान खाली कराए जा रहे हैं। लोग अपना सामान लेकर दूसरे ठिकानों की तलाश में जा रहे हैं। खाली कराए गए कई मकानों को सील कर दिया गया है।
 
sambhal-news

Jagruk Youth News, 17 october 2024 ,सम्भल। संभल में कांच फैक्ट्री इलाके में अवैध रूप से बनाए गए 80 मकानों के निर्माण को हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण बताते हुए जगह खाली कराने का आदेश दिया था। आदेश के अनुसार जमीन बंदशुदा यूपी ग्लास वर्क्स कांच फैक्ट्री की है। मकानों को खाली कराने की कई दिन से जिला प्रशासन कबायद कर रहा था। मकानों में रह रहे लोगों को नोटिस दिए गए थे।

हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में अधिकारियों और एसपी की मौजूदगी में पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची है तथा मकान खाली कराए जा रहे हैं। लोग अपना सामान लेकर दूसरे ठिकानों की तलाश में जा रहे हैं। खाली कराए गए कई मकानों को सील कर दिया गया है।

बेघर हुए लोग अपने सामान को भरकर अन्यत्र स्थान पर ले गए। जहां लोगों ने बताया कि परिवार अपने सगे संबंधियों के मकान में चले गए तो कुछ किराए के मकान में गए। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति के बीच महिलाओं से पुलिस की कहासुनी भी हुई।

यह भी पढ़ें- 

विराट कोहली के बल्ले की ग्रिप की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

करवा चौथ से पहले बदल जायेंगी इन राशियों की किस्मत, बरसेगा पैसा!

From Around the web