बिजनौर में पति-पत्नी और बेटे पेंचकस से की हत्या, ये हो सकती है वजह

पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि मंसूर का परिवार कबाड़ी का काम करता था। उसका एक बेटा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके खिलाफ कई पुलिस केस दर्ज हैं। वारदात का खुलासा तब हुआ, जब सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला और न ही कोई हलचल पड़ोसियों ने देखी तो उन्होंने परिवार की शहर में ही रहने वाली एक रिश्तेदार को बताया।

 
ciram news

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News Desk, Bijnor , Written By: Mubarik Husain :  बिजनौर के तहत आने वाली खलीफा कॉलोनी के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खस्सो के पास का मामला है। शहर आज ट्रिपल मर्डर से दहल गया। एक घर में पति-पत्नी और उनके बेटे की खून से सनी लाशें मिलीं हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। तीनों लोगों की हत्या करने में पेंचकस का इस्तेमाल किया गया है, जिसे पुलिस ने जब्त करके सील कर दिया है।

थाना कोतवाली शहर बिजनौर के तहत आने वाली खलीफा कॉलोनी के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खस्सो के पास का मामला है। मृतकों की पहचान रहनेभूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और उनके बेटे याकूब के रूप में हुई है। वारदात स्थल पर CO सिटी संग्राम सिंह, शहरी कोतवाल उदय प्रताप पहुंचे। पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेक झा ने वारदात की पुष्टि की।

मृतक परिवार का एक बेटा हिस्ट्रीशीटर


पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि मंसूर का परिवार कबाड़ी का काम करता था। उसका एक बेटा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके खिलाफ कई पुलिस केस दर्ज हैं। वारदात का खुलासा तब हुआ, जब सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला और न ही कोई हलचल पड़ोसियों ने देखी तो उन्होंने परिवार की शहर में ही रहने वाली एक रिश्तेदार को बताया।

वह मौके पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया, लेकिन डोर अंदर से बंद था। उसने खिड़की से झांकर कर देखा तो बरामद में एक लाश दिखी, जो खून से सनी थी। वह चिल्लाने लगी तो पड़ोसी जुट गए। सभी ने मिलकर पुलिस को सूचना दी। जिस घर में वारदात अंजाम दी गई है। उसके आस-पास काफी प्लॉट खाली पड़े हैं। मकान सुनसान इलाके में था।

From Around the web