IPS TRANSFER IN UP : यूपी में 17 IPS अफसर बदले, कृष्ण कुमार को संभल का SP बनाया

IPS TRANSFER IN UP : लखनऊ: UP सरकार ने 17 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें 8 जिलों के कप्तानों को भी बदला गया है. जिन जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं,
 
IPS TRANSFER IN UP

Photo Credit: jagruk youth news

IPS TRANSFER IN UP : लखनऊ: UP सरकार ने 17 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें 8 जिलों के कप्तानों को भी बदला गया है. जिन जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं, उनमें झांसी, सोनभद्र, उन्नाव, औरैया, महोबा, शाहजहांपुर, रायबरेली और संभल शामिल है.

योगी सरकार ने औरैया की एसपी चारु निगम को हटा दिया है, उन्हें 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेननायक बनाया गया है. उनकी जगह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी अभिजीत आर शंकर को कप्तान बनाया गया है. वहीं एसएसपी झांसी राजेश एस को एसपी शाहजहांपुर, सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद सुधा सिंह को झांसी का SSP बनाया गया है. सोनभद्र SP यशवीर सिंह को रायबरेली और SP उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है. उनके स्थान पर दीपक भूकर को उन्नाव की जिम्मेदारी दी गई है.

SP रायबरेली अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा पुलिस कमिश्नरेट, SP संभल कुलदीप सिंह गुनावत प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट, कृष्ण कुमार को संभल SP बनाया गया है. जबकि पलाश बंसल को उनका पहला जिला महोबा देते हुए वहां का SP बनाया गया है. इसी के साथ अभिनव त्यागी एएसपी गोरखपुर, अमृत जैन को एएसपी अलीगढ़ बनाया गया है. इसके अलावा आईजी अलीगढ़ शलभ माथुर को आईजी स्थापना और प्रभाकर चौधरी को आईजी अलीगढ़ बनाया गया है.

बता दें कि रविवार 1 सितंबर को भी शासन ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर अफसरों के प्रमोशन-तबादले किए थे. तब 37 ASP और DSP का ट्रांसफर किया गया था. अब फिर से सीएम योगी की तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है. इस बार सरकार ने एक साथ कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं. साथ ही अभी तक साइड पोस्टिंग में रहे कुछ अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है.

From Around the web