UP के इन शहरों में निकलेगा नया एक्सप्रेस वें
Gorakhpur To Panipat Ganga Express way : यूपी को एक और एक्सप्रेस वे मिलने वाला है. यह एक्सप्रेस वे यूपी के 22 जिलों से गुजरेगा. 750 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस वे गोरखपुर से शामली के रास्ते हरियाणा स्थित पानीपत तक जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने इस पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है. पहलेयह एक्सप्रेसवे सिर्फ शामली तक जाना था लेकिन अब इसे पानीपत तक पहुंचाया जाएगा. गूगल मैप के जरिए देखें गोरखपुर से पानीपत की दूरी अभी 912.6 किलोमीटर है. यह एक्सप्रेस वे 750 किलोमीटर का होगा जिससे कुल 162.6 किलोमीटर की दूरी कम होगी.
इस एक्सप्रेस वे यूपी, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच सीधा कनेक्शन होगा. यह एक्सप्रेस वे यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा. फिलहाल यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होगा. जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस वे को बनाने में जो खर्च आएगा वह केंद्र और राज्य दोनों उठाएंगे. यह एक्सप्रेस वे पूर्वांचल से पश्चिम को जोड़ेगा.
यह एक्सप्रेस वे गोरखपुर, संतकबीरनगर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखनऊ, सीतापुर, शाहजांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर होते हुए पानीपत तक जाएगा.
इस एक्सप्रेस वे की चर्चा ऐसे वक्त में शुरू हुई है जब गंगा एक्सप्रेस वे काम पूरा होने वाला है और जल्द ही इसका उद्घाटन हो सकता है. यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा (जिसे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा) तथा सभी संरचनाएं 8 लेन की चौड़ाई में निर्मित की जाएंगी. एक्सप्रेस-वे के ROW (राइट ऑफ वे) की चौड़ाई 120 मीटर प्रस्तावित है, एक्सप्रेस-वे के एक ओर 3.75 मीटर चौड़ाई की सर्विस रोड का निर्माण स्टेगर्ड रूप में किया जाएगा, जिससे परियोजना क्षेत्र के समीपवर्ती गांवों के निवासियों को सुगम यातायात सुविधा मिल सके.
गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूँ, शाहजहाँपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से गुजरेगा. यह करीब 594 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे होगा.