Odisha train accident : ट्रेन हादसे में अबतक इतने लोगों की मौत, 900 घायल

 
Train Accident

Odisha train accident : कोरोमंडल एक्सप्रेस के छह से सात डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन से टकरा गए। समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से देर रात को जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, हादसे में अब तक 280 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर रवाना किए गए हैं। हादसे के बाद तेजी से बचाव कार्य चलाते हुए 300 यात्रियों को निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। 

Odisha Train Accident

घटना का कारण पता लगाने के लिए जांच कमेटी का भी गठन किया गया है: रेल मंत्री


ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए हादसे के बाद रेल मंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा, श्श्यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। कल रात से रेलवे की टीम, ने बचाव कार्य में जुटी है। जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।श्श्

राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही रूट को खोला जाएगा: रेल मंत्री


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह-सुबह बालासोर में घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा, श्श्रेलवे, छक्त्थ्, ैक्त्थ् की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीने तैनात हैं।श्श्

 हादसे का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव


ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे हैं। आपको बता दें कि इस हादसे में अब तक 233 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं, 900 से अधिक लोग घायल हैं। 

From Around the web