दिवाली पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा फ्री सिलेडंर

जनपद में संचालित समस्त गैस ऐजेन्सी के माध्यम से आधार प्रमाणित उज्जवला गैस कनैक्शन धारकांे को दिपावली के पूर्व निःशुल्क सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए ऐसे उज्जवला लाभार्थी पात्र होंगे जिनके बैंक खाते से आधार लिंक होगें।
 
free gas cylinder 2023

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Oct 29, 2024, Written By: Sunil Singh,  अमरोहा। सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को फ्री में गैंस सिलेंडर देने की घोषला की है। अमरोहा की जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमार ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 तक वितरण कराया जाएगा ।

जिसमें जनपद में संचालित समस्त गैस ऐजेन्सी के माध्यम से आधार प्रमाणित उज्जवला गैस कनैक्शन धारकांे को दिपावली के पूर्व निःशुल्क सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए ऐसे उज्जवला लाभार्थी पात्र होंगे जिनके बैंक खाते से आधार लिंक होगें।

योजनान्तर्गत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किग्रा0 का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेगा जिसके 03 से 04 दिन के उपरान्त योजना अन्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसको आधार प्रमाणित खाते में अन्तरित की जाएगी।

Published By: Sunil Singh

From Around the web