Public Holiday :13 सितम्बर से लगातार आ रही है इतने दिन की छुट्टी
Public Holiday September : ईद-ए-मिलाद मुसलमानों के लिए एक अनमोल त्यौहार है, जो पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न मनाते हैं। इसे मुहम्मद का जन्मदिन, नबी दिवस या मौलिद के नाम से भी जाना जाता है। भारत में, यह एक गजटेड अवकाश है। दुनिया भर के मुसलमान इस त्यौहार को बहुत खुशी के साथ मनाते हैं। 2024 में ईद-ए-मिलाद (मौलिद अल-नबी) की तारीख 16 सितंबर को पड़ेगी।
वहीं राजस्थान में चार दिन तो देश के अन्य राज्यों में लगातार तीन दिन की छुट्टी होने जा रही है। जहां 14 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी तो वहीं 15 सितंबर को रविवार और 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद मनाया जाएगा। वहीं राजस्थान में 13 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी होने के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
साथ ही साप्ताहिक बैंक अवकाशों पर भी बैंक बंद रहेंगे। RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं। ग्राहकों को ध्यान रखना चाहिए कि भारत में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी स्थानीय बैंक शाखा से समय से पहले छुट्टियों की सूची प्राप्त कर लें, ताकि आपको जानकारी मिलती रहे।
Public Holiday September : ऐसे आ रही लगातार 4 दिन की छुट्टी
13 सितंबर — रामदेव जयंती / तेजा दशमी (शुक्रवार) — राजस्थान
14 सितंबर — दूसरा शनिवार / ओणम — पूरे भारत / केरल
15 सितंबर — रविवार / थिरुवोणम — पूरे भारत / केरल
16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद (सोमवार) — पूरे भारत