अयोध्या आने वाले राम भक्तों को मिलेंगी कई सुविधाएं, जानें

Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान चल रहा है। पूरी अयोध्या राम नाम से गूंज रही है। रामभक्तों का अयोध्या में सैलाब उमड़ा हुआ है, जिसे देखते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रामभक्तों के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं, जिसमें स्पेशल ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी।

 
ram

Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान चल रहा है। पूरी अयोध्या राम नाम से गूंज रही है। रामभक्तों का अयोध्या में सैलाब उमड़ा हुआ है, जिसे देखते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रामभक्तों के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं, जिसमें स्पेशल ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी।

अयोध्या के ड्राइवरों को स्पेशल ट्रेनिंग


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में ट्रांसपोर्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे रामभक्तों के लिए पर्याप्त इंतजाम करें, उन्हें कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। ड्राइवरों को स्पेशल ट्रेनिंग देने को कहा गया है, ताकि कोई रामभक्त किसी भी वजह से हादसे का शिकार न हो। किराया एक समान रखने को भी कहा गया है। सख्त हिदायत दी गई है कि ड्राइवर मनमाना किराया न वसूले और 22 जनवरी को पूरी तरह ड्रेसअप रहें।

 
पुलिस अधिकारी 22 को ड्रेस कोड में दिखेंगे


22 जनवरी को अयोध्या की पुलिस भी स्पेशल ड्रेस कोड में दिखेगी। योगी सरकार ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को प्राण प्रतिष्ठा के दिन खाकी वर्दी नहीं, बल्कि कोट पैंट पहनने को कहा गया है, ताकि वे भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बन पाएं और मेहमानों को भी पुलिस वाला दबाव और मौजूदगी का अहसास न हो।

6 जिलों से अयोध्या के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस


योगी सरकार ने रामभक्तों केा हेलिकॉप्टर सर्विस का तोहफा दिया है। प्रदेश के 6 जिलों गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से राम मंदिर के लिए हेलिकॉप्टर उड़ेंगे। किराया और फ्लाइट का शेड्यूल फाइनल हो गया है। 19 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा खुद लखनऊ से हेलिकॉप्टर सर्विस की शुरुआत करेंगे।

50 ई-बसें, 25 ई-ऑटो और पिंक ऑटो सर्विस


रामभक्तों के लिए अयोध्या में राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर (UBER) 50 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की हैं। 25 ई-ऑटो भी लॉन्च किए हैं, जिसमें 12 पिंक ऑटो शामिल हैं। अयोध्या दर्शन कमेटी की योजना एक दिन में करीब 35 हजार लोगों को रामलला के दर्शन कराने की है। इसके लिए ट्रेनों-बसों की सुविधा दी जाएगी। अयोध्या दर्शन फ्री बस सर्विस भी शुरू होगी।

उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने बताया कि अयोध्या में 2 तरह के सफेद और गुलाबी रंग के इलेक्ट्रिक ऑटो दौड़ेंगे। सफेद ऑटो पुरुष ड्राइव करेंगे। गुलाबी ऑटो महिलाएं चलाएंगी। ई-बसों में AC लगे हैं। पेनिक बटन लगे हैं। सभी बसें उत्तर प्रदेश की डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेंगी।
 

From Around the web