अमरोहा में RCM का बढ़ता कारवा, लाखों कमा रहे है युवा
RCM आरसीएम की सेमिनार में आरसीएम बिजनेस करने के फायेद बताये साथ इस बिजनेस का मुख्य उदेश्य नये भारत का निर्माण करना है। सबसे पहले स्वास्थ्य रक्षा और स्वावलम्बन के साथ हर इंसान को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर प्रदान कर रहा है।
Highlights
नये भारत का निर्माण और स्वावलम्बन बनाने पर दिया जोर
आरसीएम स्वास्थ्य की दिशा में एक बेहतरीन मददगार
Jagruk Youth News Desk, Amroha , Oct 28, 2024, Written By: Sunil Singh,अमरोहा में आरसीएम की मासिक सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार के मुख्य अतिथि ने RCM आरसीएम बिजनेस करने के फायदे बताये। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। सेमिनार अमरोहा के एक होटल में आयोजित किया गया।
RCM आरसीएम की सेमिनार में आरसीएम बिजनेस करने के फायेद बताये साथ इस बिजनेस का मुख्य उदेश्य नये भारत का निर्माण करना है। सबसे पहले स्वास्थ्य रक्षा और स्वावलम्बन के साथ हर इंसान को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर प्रदान कर रहा है।
मुख्य अतिथि बलवान दीक्षित ने बताया की मैने सरकारी नौकरी छोड़कर आरसीएम बिजनेस कर रहा हूॅ साथ मेरे बेटे भी आरसीएम बिजनेस कर रहे और लाखों कमा रहे है। इस बिजनेस में पैसे के साथ फूल आजादी भी मिलती है। साथ ही उन्होंने आरसीएम के हेल्थ गार्ड राइस ब्रान ऑयल, न्यूट्ीचार्ज डीएचए के साथ कई सप्लीमेण्ट के बारे में जानकारी दी गई।
सेमिनार में सीनियर व अपलाइनों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन मान सिंह ने किया। इस दौरान महेंद्र सिंह, पवन राठी, दिनेश अमरोही, आशीष उपाध्याय, सुनील अमरोही, महाराज सिंह, अतेंद्र सिंह, रामभरोसे, सुमनलता, पारूल आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Published By: Sunil Singh