Sambhal News : सीएम योगी ने संभल पहुंचकर परखी तैयारी, अमरोहा सहित इन जिलों में रहेगा अलर्ट

Sambhal News :  आचार्य प्रमोद कृष्णम से भी तैयारियों को लेकर जानकारी ली। 19 फरवरी को श्री कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इसी क्रम में तैयारियों को तेजी से प्रशासन करा रहा है। इसकी समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री खुद पहुंचे।
 
cm yogi

 संभल : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों तेजी से की जा रही है। सीएम योगी ने ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।


आचार्य प्रमोद कृष्णम से भी तैयारियों को लेकर जानकारी ली। 19 फरवरी को श्री कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इसी क्रम में तैयारियों को तेजी से प्रशासन करा रहा है। इसकी समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री खुद पहुंचे।


मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी प्रशांत कुमार भी हेलीकॉप्टर से पहुंच गए थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और बैठक कर समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ श्री कल्कि धाम के गर्भगृह का निरीक्षण किया।

इसके बाद वह हेलीपैड पर पहुंचे जहां प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरना है। उसके बाद मंच की व्यवस्थाएं देखीं। मंच पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहनी चाहिए। किसी भी स्तर से लापरवाही नहीं होने पाए।

इस दौरान प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी, एडीजी बरेली पीसी मीना, मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज, डीएम मनीष बंसल, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.अनामिका यादव, भाजपा पश्चिम के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, परमेश्वर लाल सैनी, संजय सांख्यधर आदि मौजूद रहे।

19 फरवरी को संभल, मुरादाबाद और अमरोहा जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अलर्ट रहेगी। फ्लैग मार्च किया जाएगा। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में अधिकारियों को दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 फरवरी को शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। मंडल के जिला मुरादाबाद, अमरोहा और संभल के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अलर्ट रहे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम जिस समय तक चले तब तक पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करे।

From Around the web