संभल रेप पीड़ित हत्याकांड में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Sambhal News : संभल में रेप पीड़िता की हत्या का मामला झूठा निकला। यह घटना ऑनर किलिंग की निकली। दो संगे भाइयों ने मां और मामा के सहयोग से युवती को मौत के घाट उतार दिया। युवती के परिजनों ने इस हत्यकांड में रेप के आरोपी को फंसाने की कोशिश की थी, लेकिन इससे पहले पुलिस ने कुछ और खुलासा किया। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों और मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि मामा फरार चल रहा है।
संभल के कैलादेवी थाना इलाके में 18 सितंबर की रात को बड़ी वारदात हुई, जहां एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मृतका के भाई ने गांव के रिंकू और उसके मामा पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। साथ ही पुलिस ने इस हत्याकांड की तफ्तीश की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया।
पुलिस ने क्या किया खुलासा?
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए पूरी घटना को ऑनर किलिंग बताया। उन्होंने बताया कि मृतका के सगे भाइयों नीरज और विनीत ने मां और मामा के साथ मिलकर युवती की हत्या की थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गाजियाबाद में उसका परिवार पिछले 15 सालों से किराए के मकान में रह रहा था। उनके यहां गांव का रिंकू मजदूरी करता था। रिंकू और उसकी बहन में प्रेम प्रसंग हो गया और करीब 6 महीने पहले रिंकू उसकी बहन को लेकर फरार हो गया। इस मामले में उन्होंने एफआईआर भी कराई थी।
बदनामी की वजह से बहन को मार डाला
आरोपियों ने बताया कि युवकी का चाल चलन ठीक नहीं था। इसके बाद उनकी बहन का गाजियाबाद के एक दूसरे लड़के से भी प्रेम प्रसंग गया, जिससे परिवार की इलाके में बदनामी हो रही थी। इसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा और हत्याकांड में रिंकू एवं उसके मामा को फिर फंसा दिया। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के दो भाइयों और मां को गिरफ्तार कर लिया।