संभल में सपा प्रत्याशी व पुलिस में नोंकझोंक, फर्जी वोट डालते हुए एक शख्स को पकड़ा

भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि, इस बूथ पर एक फर्जी मतदाता वोट डालने पहुंचा था. उनके पहचान पत्र ही फर्जी थी उसे हमारे लोगों ने वोट डालने के पहले ही पकड़ लिया. हमने उसे प्रशासन को सौंप दिया है. प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रही है और हम उसका पूरा सहयोग कर रहे हैं.'

 
sbl

Photo Credit:

Sambhal :  संभल लोकसभा सीट के नगर बहजोई स्थित बूथ नंबर  369 वीवीपैट मशीन में दिक्कत आने के कारण 20 मिनट तक वोटिंग रूकी रही। इसके बाद दूसरी मशीन को लगाया गया। संभल कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में सपा प्रत्याशी व विधायक जियाउर्रहमान बर्क की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां को पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया। इसको लेकर भी सपा प्रत्याशी व पुलिस में काफी देर तक गहमागहमी रही। बाद में पूर्व जिलाध्यक्ष को पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन हिदायत दी कि प्रत्याशी के साथ नहीं घूम सकते क्योंकि इसके लिए उनके पास कोई अनुमति नहीं है।


तीसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. यूपी की जिन 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली शामिल हैं. वहीं संभल में की एक बूथ पर भाजपा प्रत्याशी पर परमेश्वर लाल सैनी ने एक शख्स को फर्जी वोट डालने के आरोप में पकड़ा. भाजपा प्रत्याशी और भाजपा समर्थको की फर्जी वोट डालने आए शख्स के बीच जमकर बहसबाजी हुई. 

 

पकड़ा गया फर्जी मतदाता


भाजपा प्रत्याशी ने संभल के चौधरी सराय इलाके में बने बूथ पर एक  मतदाता को फर्जी वोट डालते हुए पकड़ा. भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि, इस बूथ पर एक फर्जी मतदाता वोट डालने पहुंचा था. उनके पहचान पत्र ही फर्जी थी उसे हमारे लोगों ने वोट डालने के पहले ही पकड़ लिया. हमने उसे प्रशासन को सौंप दिया है. प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रही है और हम उसका पूरा सहयोग कर रहे हैं.'

 


सपा प्रत्याशी का ये आरोप


संभल में मंगलवार को मतदान के दौरान कई मुस्लिम बहुल इलाक़ों में लोगों ने वोट न डाले दिए जाने के आरोप लगाए हैं. बता दें कि  संभल से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दिवंगत सांसद शफ़ीकुर्रहमान बर्क़ के पोते ज़ियार्रहमान बर्क़ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं. ज़ियाउर्रहमान बर्क़ ने ज़िला प्रशासन से मतदाताओं के साथ ज़बरदस्ती किए जाने की शिकायत की है.

अब तक हुई इतनी वोटिंग 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 10 सीट पर मंगलवार सुबह नौ बजे तक 12.94 मतदाताओं ने मतदान किया.  ‘वोटर टर्नआउट’ ऐप के मुताबिक सुबह 11 बजे तक संभल में 29.55, हाथरस में 26.13, आगरा में 25.87, फतेहपुर सीकरी में 27.63, फिरोजाबाद में 24.42, मैनपुरी में 25. 13, एटा में 27.17, बदायूं में 26.02, आंवला में 25.98 और बरेली में 23.60 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि तीसरे चरण के तहत राज्य की 10 लोकसभा पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा. 

From Around the web