Sambhal News : संभल हिंसा में 25 लोग गिरफ्तार, 2750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के क्षेत्रीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क और संभल सदर सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में अब तक कुल 7 मुकदमे दर्ज करके 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि हिंसा में घायल हुए दारोगा दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिनमें बर्क और इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि मुकदमे में इनपर आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने भीड़ को भड़काकर दंगे का रूप दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बर्क को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 168 के तहत कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पहले नोटिस दिया गया था। उन्होंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिए थे। उनसे कहा गया था कि आप इस तरह के भाषण न दें लेकिन उन्होंने उसके बाद भी भीड़ को उकसाने के लिए और 'जामा मस्जिद की हिफाजत' बयान के साथ लोगों को उकसाने करने का प्रयास किया। इसी का नतीजा था कि कल एकाएक 8 बजकर 45 मिनट पर लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। इस सवाल पर कि बर्क रविवार को हिंसा के वक्त तो बेंगलुरु में थे, ऐसे में क्या हिंसा में उनका नाम आया है या पूर्व में दिए गए बयान पर उनके खिलाफ मुकदमा हुआ है, विश्नोई ने कहा, कि किसी व्यक्ति का किसी भी जगह पर होने से कोई उद्देश्य नहीं होता। उनके द्वारा दिए गए पहले के जो बयान थे, उसी आधार पर बीएनएसएस की धारा 168 का नोटिस तामील कराया गया। उनके पिता ममलूकुर रहमान बर्क को 10 लाख रुपए के मचलके से पाबंद भी कराया गया था। इस तरीके के लोगों के द्वारा बार-बार समय-समय पर बयानबाजी की जा रही थी और लोगों को भड़काया जा रहा था।
संभल हिंसा मामले में 6 नामजद और 2750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया
विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने संभल हिंसा मामले में अब तक कुल 7 मुकदमे दर्ज किए हैं जिनमें 6 नामजद और 2750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा पांच मुकदमे कोतवाली थाने में और दो नखासा थाने में दर्ज कराए गए हैं।
उनका कहना था कि ये मुकदमे दारोगा शाह फैसल, उपनिरीक्षक दीपक राठी, उपजिलाधिकारी रमेश बाबू, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार, पुलिस अधीक्षक के जनसम्पर्क अधिकारी और संजीव कुमार नामक एक व्यक्ति ने दर्ज कराये हैं। विश्नोई ने बताया कि वारदात की सीसीटीवी तथा अन्य वीडियो फुटेज का अध्ययन कर दंगाइयों की पहचान की जा रही है तथा दंगाइयों के बारे में सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 22 लोग कोतवाली थानाक्षेत्र से और तीन नखासा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये हैं तथा नखासा थानाक्षेत्र के गिरफ्तार किये गये तीन लोगों को विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से मिली फुटेज का अध्ययन कर लिया गया है तथा उनमें दिख रहे लोगों की तस्वीरें बनवाई जा रही है। उनके अनुसार बलवाइयों की पहचान के लिये इन तस्वीरों को प्रसारित किया जाएगा।