जीवित महिला को मृत दिखाकर सचिव ने वृद्धा पेंशन की लगाई रिपोर्ट, DM ने लिया बड़ा ऐक्शन

Amroha, जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
 
amroha dm

Photo Credit: jagruk youth news

Amroha News : अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आने वाली फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को मौके पर बुलाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा के अंदर कराये जाने के निर्देश दिया।

फरियादी निवासी शहबाज पुर गुर्जर छोटी पत्नी स्वर्गीय गोपाल सिंह 75 वर्ष की महिला है जिसको पूर्व में पेंशन मिल रही थी 2023 में सचिव द्वारा सत्यापन करने के बाद सेक्रेटरी द्वारा महिला को मृतक दिखाकर रिपोर्ट जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रेषित की गई ।लाभार्थी जीवित होने के कारण जिला अधिकारी के समक्ष पहुंची जिस पर जिलाधिकारी ने   सचिव को तत्काल निलंबित कर  दिया है साथ ही पेंशन बहाली के भी निर्देश दिया है । 

जिलाधिकारी ने कहा कि किस प्रकार सत्यापन किया गया कि जीवित को मृतक दिखाया गया लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जाएगी।संपूर्ण समाधान दिवस के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने दो टूक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा भी तहसील दिवस की सफलता तभी है जब फरियादियों की शिकायत का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हो और शिकायत कर्ता संतुष्ट हो । शिकायत कर्ता बार बार एक ही शिकायत को लेकर  विभागों के चक्कर काटता रहता है किन्तु शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नहीं हो पाता है । जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के नए निर्देश सभी अधिकारियों को दिया है ।

जनता दर्शन में आने वाली 02 शिकायतों और आईजीआरएस में आने वाली दो शिकायतों का  प्रथम या लास्ट शनिवार को स्वयं मौके जाकर जिला स्तरीय अधिकारी निस्तारण कराएंगे और उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार प्रत्येक तहसील और ब्लॉक में जिस पंचायत की ज्यादा शिकायतें आ रही हैं उनको प्रथम या लास्ट शुक्रवार को विकास खंड या तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण कराएंगे और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।

निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस की चेकिंग प्रतिदिन किया जाए आइजीआरएस में की जाने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो और डिफाल्टर होने से पहले निस्तारण हो जाए यह सुनिश्चित करें।  सभी अधिकारी अपने  कर्मचारियों का नियंत्रण रखें गलत रिपोर्ट ना लगाएं अधिकारी स्वयं आईजीआरएस को चेक करें ।तहसील दिवस में राजस्व पुलिस  आंगनबाड़ी पंचायती राज पेंशन व अन्य विभागों सहित कुल 25  शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ शेष 21 का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया । तहसील दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी धनोरा चंद्रकांता जी तहसीलदार धनोरा सहित संबधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

From Around the web