Seema Haider : सीमा हैदर को देने होंगे इन सवालों के जबाव, खुल जायेगा हर राज
Seema Haider :मीडिया में खबरें आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट होने के बाद सीमा हैदर से कई सवालों के जबाव देने होंगे।
Seema Haider:मीडिया में खबरें आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट होने के बाद सीमा हैदर से कई सवालों के जबाव देने होंगे। सीमा हैदर की पब्जी खेलते हुए सचिन से प्यार हो गया था । इसके बाद वो सरहदें पार करते हुए भारत आ गई । अब जो सवाल उठ रहे हैं, उनसे सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई है। एटीएस ने सीमा, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता से पूछताछ की।
इसी साल मार्च में पहली बार सीमा और सचिन की काठमांडू में मुलाकात और काठमांडू के उस होटल की जानकारी नोएडा पुलिस पहले ही हासिल कर चुकी है. जिस मंदिर में दोनों ने शादी की थी, उसकी जानकारी भी नोएडा पुलिस के पास है. मगर, ये सारी जानकारी नोएडा पुलिस ने काठमांडू में अपने सोर्सेज से ही हासिल की है.
नेपाल जाएगी एटीएस की एक टीम
एटीएस की एक टीम नेपाल जाएगी। एटीएस की टीम शारजाह एयरपोर्ट के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से भी जरूरी जानकारी हासिल करेगी। हालांकि सीमा और उसके बच्चों के जो पासपोर्ट मिले हैं, उसमें पांचों के पासपोर्ट पर यूएई और नेपाल के वीजा हैं। पासपोर्ट पर यूएई और काठमांडू के इमिग्रेशन की मुहर भी है।
इन सवालों के देने होंगे जबाव
सीमा सचिन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई?
क्या दोनों सचमुच पब्जी पर ही पहली बार मिले थे?
सचिन से मिलने से पहले सीमा का सच क्या था?
सोशल मीडिया पर कहां-कहां सीमा के एकाउंट हैं, और उसकी व्हाट्सऐप चौट में क्या कुछ है?
सचिन से पहली बार मिलने फिर भारत आने तक सीमा किन-किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करती थी?
बचपन से लेकर भारत आने तक सीमा की पूरी कुंडली क्या है?
कराची से शारजाह और शारजाह से काठमांडू तक के सफर की कहानी क्या है?
काठमांडू के किस होटल में वो सचिन के साथ रुकी थी, किस मंदिर में और कब शादी की थी?
पाकिस्तान में सीमा ने अपना जो घर बेचा, उसके क्या सबूत हैं?
सचिन और उसके पहले पति गुलाम हैदर का सच क्या है. साथ ही उसके चारों बच्चों की हकीकत क्या है?
पाकिस्तान में रहने के दौरान क्या सीमा किसी पाक एजेंसी के संपर्क में थी?