कोरबा एक्सप्रेस की कई AC बोगियां में लगी आग

 विशाखापत्तनम : कोरबा से विशाखापत्तनम और यहां से तिरुमाला जा रही ट्रेन इसकी चपेट में आ गई।
 
Train Fire

Photo Credit: jynews

 विशाखापत्तनम : कोरबा से विशाखापत्तनम और यहां से तिरुमाला जा रही ट्रेन इसकी चपेट में आ गई। कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार दोपहर प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी। तभी उसकी कई बोगियों में आग पकड़ ली। इस हादसे में कोरबा एक्सप्रेस की AC बोगी के एम1, बी7, बी6 बोगी में आग लग गई। मौके पर पहुंचे रेलवे के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। 


यात्रियों में मचा हड़कंप

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि किसी प्रकार की जान का नुकसान नहीं हुआ है। कई घंटों की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाल लिया गया। ट्रेन की जलने वाली सभी बोगियां एसी की थी। ट्रेन में आग लगने से स्टेशन में हड़कंप मच गया। यात्रियों में भगदड़ सी मच गई थी। 

आग की घटना से कोई नहीं हुआ प्रभावित 

कोरबा एक्सप्रेस के बी 6, बी 7 के खाली रेक से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। ये ट्रेन सुबह 6:30 बजे यहां पहुंची थी। 9:45 बजे कोचिंग डिपो के लिए चलने वाली थी। तभी देखा गया कि देखा गया कि बी 7 कोच से धुआं निकल रहा है। ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर बिगेड की टीम को बुलाया गया। तभी बी7, बी7 और एम1 कोच तक आग फैल गई। हालांकि, इस घटना में कोई प्रभावित नहीं हुआ।

झारखंड ट्रेन हादसे में 2 की मौत 20 घायल 

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में ट्रेन हादसा हो गया था। तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी। 20 अन्य घायल हो गए थे। यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (SER) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई थी।

From Around the web