SP साहब मेरी पत्नी के 5 पति है मुझे बचा लो...

Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर में आज से करीब 2 महीने पहले सामने आया। जब फूलचंद कुशवाहा नाम का शख्स एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई में आवेदन करने पहुंचा।

 
 
Chhatarpur

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News,Chhatarpur , 27 September 2024, Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर में आज से करीब 2 महीने पहले सामने आया। जब फूलचंद कुशवाहा नाम का शख्स एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई में आवेदन करने पहुंचा।

शख्स ने यहां गुहार लगाते हुए चौंकाने वाली बात बताई। उसने कहा कि उसकी पत्नी के कई पति हैं। फूलचंद ने आगे कहा कि न ​सिर्फ उसने कई शादियां की हैं, बल्कि उसने अपने सभी पतियों पर केस भी कर रखे हैं। शख्स ने कहा- साहब अब वो मुझे ब्लैकमेल कर रही है और फंसाने की बात कह रही है। मुझे इससे बचा लीजिए।


फूलचंद की शिकायत के बाद मामले की जांच महिला थाने में शुरू हुई। फूलचंद की पत्नी बिनीता उर्फ ब्रजेश उर्फ सलमा पर महिला थाने में धारा 419 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। फूलचंद को न्याय मिलने की उम्मीद बंधने लगी ही थी कि अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया है।

फूलचंद की पत्नी ने उसके खिलाफ कोतवाली थाने में बीएनएसएस की धारा 351, 308(2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। जैसे ही फूलचंद को इसका पता चला तो वह एक बार फिर एसपी ऑफिस गुहार लगाने पहुंचा। फूलचंद कुशवाहा का कहना है कि छतरपुर एसपी अगम जैन ने आश्वासन दिया है कि निश्चित तौर पर इस मामले में सही जांच कराई जाएगी। जो भी गलत होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन फूलचंद का कहना है कि अगर ऐसे ही मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित करती रही तो एक दिन मैं आत्महत्या कर लूंगा।


Edited By  Bhoodev Bhagalia

From Around the web